लहरों से बातें



यूँ पहाड़ पर बैठे इन लहरों को निहारते हुए
हम इस दरिया का किनारा ढूंढते रह गये यूँ सुन्न से हो गये इनके शोर में यूँ ये हवा हमारे बदन से छू कर निकल गयी हम वहीं बैठे फिर भी इन लहरों को निहारते रह गये शायद ढूंढते रहै उन पलों को जो हमे कभी हमसे चुरा के ले गए लगता है इन लहरों के शोर में हम खुद को खुद में ही ढूंढते रह गये

Comments

Popular posts from this blog

Building Bully- Free Workplace

Pinjar Movie Review

21 Days Lockdown Series Day 2: Baked Aata Biscuits